NSIC Logo

National Small Industries Corporation

(A Government of India Enterprise)

Facilitating the Growth of Small Enterprise since 1955

मण्डी में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन


24 May 2022
मण्डी में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

मण्डी के पुलघराट स्थित राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम प्रशिक्षण केन्द्र में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन 20.05.2022 हुआ जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जतिन लाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित फैशन एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में एनएसआईसी के छात्रों द्वारा बनाये गए परिधानों व उत्पादों को सराहा व उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की एनएसआईसी केन्द्र में दिए जा रहे प्रशिक्षण का स्तर बहुत ऊपर है और छात्र बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर अपने उद्यम स्थापित कर औरों को भी काम देना चाहिए। इस अवसर पर एनएसआईसी केन्द्र प्रमुख लोकेश भाटिया ने अतिथियों को एनएसआईसी के क्रियाकलापों का व्योरा प्रस्तुत किया और सरकार द्वारा एनएसआईसी के मध्यम से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। छात्रों द्वारा बनाए परिधानों को सराहा और अपना व्यवसाय स्थापित करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया की पिछले दस वर्षों में करीब सेकड़ों छात्र यहाँ से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिनमें लगभग 68 फीसदी सिर्फ महिलायें हैं और बताया की एन.एस.आई.सी. ने हाल ही में कई नए कोर्स शुरू किए हैं जिससे बेरोजगार युवाओं को काफी मदद मिलेगी और उनको नयी तरह की चीजें सीखने को मिलेंगी। लोकेश भाटिया ने बताया की एनएसआईसी मण्डी ऑफिस से लघु उद्योगों संबंधी कई योजनाओं जैसे लघु उद्योग पंजीकरण कच्चा माल सहायता] कच्चे माल के लिए ऋण व मार्केटिंग सपोर्ट इत्यादि की सेवाएँ भी लघु उद्योगों तक पहुचाई जा रही हैं। एनएसआईसी मण्डी में फैशन डिजाइनिंग] टैली सर्टिफाइड अकाउंटिंग] कंप्यूटर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर मशीनों पर स्वेटर बुनाई] कुशन मेकिंग] बैग डिजाइनिंग आदि जैसे प्रोफेशनल कोर्सों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज की सह-प्रोफेसर पूनम शर्मा] आईटीआई इंस्ट्रक्टर रंजीता ठकराल] छाया अत्री अन्य गणमान्य अथियों के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने बनाए परिधानों को फैशन शो के माध्यम से अतिथियों को दिखाया।